Air India recruitment – भारत सरकार के एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया में नई भर्ती शुरू हो चूका है। इस बार एयर इंडिया Trainee Controllers पोस्ट में 60 लोगो को भर्ती करवा रहा है। अगर आप एयर इंडिया के ट्रेनी कंट्रोलर्स पदों पर नौकरी करना चाहते हो तो अभी आवेदन कर दीजिये। आवेदन आप ऑनलाइन जमा कर सकते हो और सभी डॉक्यूमेंट आवेदक को ऑनलाइन ही जमा करवाना होगा। इस आर्टिकल में एयर इंडिया के Trainee Controllers नौकरी के लिए कैसे आवेदन करना है, कौन कौन आवेदन कर सकता है, योग्यता, जरूरी डॉक्यूमेंट और आवेदन फीस इन सब के बारे निचे बताया गया है।
एयर इंडिया अपने ट्रेनी कंट्रोलर्स नौकरी के लिए 60 उज्ज्वल और ऊर्जावान भारतीय नागरिकों को खोज रहा है। आप या आपके कई दोस्त-फर्मीली मेंबर इस जॉब के लिए योग्यता रखता है तो आवेदन कर सकता है। बहुत से लोगो का सपना रहते है की वह पढ़ाई पूरी करके किसी एयरलाइन कंपनी में नौकरी करें। अगर आप भी इसी तरह के कई नौकरी पाना चाहते हो तो इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो।
Air India – Trainee Controllers | |
खाली पदों का संख्या | 60 |
योग्यता | B.E./B.Tech |
वेतन | 25,000/-.प्रतिमाह ट्रेनिंग के समय |
आवेदन के अंतिम तारीख | 18.09.2019 |
योग्यता किया होना चाहिए
- B.E./B.Tech कंप्यूटर साइंस में या इसके समकक्ष से 70 प्रतिशतक नंबर साथ पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से और इसके बाद GATE 2019 में। या फिर
- कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर्स या कंप्यूटर साइंस पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री 60% नंबर के साथ
आयु सीमा
General के लिए अधिकतम उम्र 28 साल, SC/ST का 33 साल और OBC का 31 साल।
नौकरी का स्थान
दिल्ली
आवेदन शुल्क
एयर इंडिया के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को 1,000/- रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा डिमांड ड्राफ्ट के जरिये। SC/ST/Ex.SM उम्मीदवारों के मामले में डिमांड ड्राफ्ट की आवश्यकता लागू नहीं है।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में डिमांड ड्राफ्ट का विवरण भरने और लिखित परीक्षा में उपस्थित होते समय जमा करना आवश्यक होगा।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
इच्छुक उम्मीदवार जो ऊपर बताय गया सभी योग्यता के मानदंड / आवश्यकताएं को पूरा करता हो वह इस जॉब के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन फॉर्म उम्मीदवार एयर इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जमा कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए। नोटिफिकेशन में एयर इंडिया ने इस नौकरी के बारे में विस्तार से बताया है।
Important Link | |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | Click Here |
अप्लाई लिंक | Click Here |