BIHAR GRAMIN DAK SEVAKS CYCLE VACANCY – बिहार के जिनते भी युवा पोस्ट ऑफिस वेकन्सी शुरू होने की इंतजार कर रहे थे उनके लिए अच्छी खबर, फाइनली ग्रामीण डाक सेवक सर्किल पदों पर आवेदन शुरू हो चूका है। इंडिया पोस्ट के प्राधिकारी द्बारा जारी गया नोटिफिकेशन के अनुसार इस नौकरी के लिए आवश्यक योग्यता जिनके पास है उन्हें आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है। बिहार ग्रामीण डाक सेवक सर्किल के लिए आवेदन कैसे करना है, कौन कौन वेतन कर सकता है, योग्यता, वेतन और आवेदन के अंतिम इन सब के जानकारी निचे दिया है।
इस भर्ती में बिहार के BRANCH POSTMASTER (BPM) और ASSISTANT BRANCH POSTMASTER (ABPM/Dak Sevak) पदों पर आवेदन लिया जा रहा है। उच्छुक उम्मीवार इन पदों के लिए आवेदन जमा कर सकते है। अगर आप या आपके दोस्त-फॅमिली मेंबर पोस्ट ऑफिस में काम करना चाहते है तो आवेदन कर सकते है। पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ता और वेतन ही अच्छा खासा मिल जाता है।
GRAMIN DAK SEVAKS CYCLE | |
कुल पद | 22 सितंबर 2019 |
योग्यता | 10th पास |
वेतन | Rs.12,000/- |
आवेदन शुरू | 05.08.2019 |
आवेदन के अंतिम तिथि | 22.09.2019 |
योग्यता किया होना चाहिए
ग्रामीण डाक सेवक सर्किल पदों आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10th पास होना होना गणित और इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ।
आयु सीमा
अभ्यर्थी का उम्र 18 से 40 साल के बीच होना चाहिए। sc/st/obc/ews कैटेगरी के लोगो को अधिकतम उम्र में कुछ साल का छूट मिलता है –
SC/ST | 5 साल |
OBC | 3 साल |
EWS | कई छूट नहीं |
चयन प्रक्रिया
ऑफिसियल जॉब नोटिफिकेशन के XX. SELECTION CRITERIA सेक्शन को पढ़े।
नौकरी का स्थान
सिलेक्शन के बाद उम्मीवार को बिहार के ही अलग अलग पोस्ट ऑफिस में पोस्टिंग मिलेगा।
आवेदन शुल्क
- UR/OBC/EWS – 100/-
- SC/ST और महिला कैंडिडेट को कई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- आवेदन केवल मात्र ऑनलाइन की स्वीकार किया जाएगा।
- आवेदन करने के लिए उम्मीवार को अप्लाई पोर्टल पर पहले Registered करना होगा अपनी सभी पर्सनल डिटेल और वास्तवेज डालकर।
- 05.08.2019 से 22.09.2019 तारीख के बीच ही आवेदन जमा किया जा सकेंगे।
IMPORTANT LINK | |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | Click Here |
अप्लाई लिंक | Click Here |