Bihar Health Department : बिहार स्वास्थ्य विभाग के तरफ से नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चूका है। अगर आप बिहार के निवासी हो और बिहार स्वास्थ्य विभाग में काम करता चाहते हो तो आपके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है। इस बार बिहार स्वास्थ्य में अलग अलग पदों पर कुल 105 लोगो को नौकरी मिलेगा। अगर आप इन 105 पदों में से किसी एक पर नौकरी करना चाहते हो तो अभी आवेदन करदे। इस आर्टिकल में आवेदन कैसे करना है, आवेदन के लिए योग्यता किया होना चाहिए, कौन कौन आवेदन कर सकता है, आवेदन शुल्क और आवेदन की अंतिम तिथि का जानकारी निचे दिया गया है।
खाद्य संरक्षा आयुक्त, बिहार, पटना के अधीन खाद्य संरक्षा संवर्ग, खाद्य विश्लेषक संवर्ग एवं संयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला, अगमकुआँ, पटना में निम्नांकित रिक्त पदों के लिए वांछित योग्यताधारी अभ्यर्थियों के लिए संविदा आधारित नियोजन हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
पद का नाम | रिक्तियां संख्या
(Vacancies) |
योग्यता |
सहायक लोक विश्लेषक | 04 | स्नातक विज्ञान ( रसायन शास्त्र ) एवं खाद्य विश्लेषण का तीन वर्ष अनुभव |
वरीय विश्लेषक | 01 | स्नातक विज्ञान ( रसायन शास्त्र ) एवं खाद्य विश्लेषण का तीन वर्ष से अन्यून अनुभव |
सहायक रसायन विश्लेषक | 01 | स्नातकोत्तर विज्ञान ( रसायन शास्त्र ) एवं खाद्य विश्लेषण का एक वर्ष से अन्यून अनुभव |
कनीय विश्लेषक | 01 | स्नातक विज्ञान ( रसायन शास्त्र ) एवं खाद्य विश्लेषण का एक वर्ष से अन्यून अनुभव |
मिक्रोबिओलॉजिस्ट | 01 | स्नातकोत्तर विज्ञान ( माइक्रोबॉयोलोजी ) |
खाद्य विश्लेषक | 06 | भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री या बायो केमिस्ट्री या माइक्रोबायोलोजी या डेयरी केमिस्ट्री या फुड टेक्नोलोजी , फुड एण्ड न्यूदीसन में मास्टर्स डिग्री अथवा डेयरी / ऑयल में बैचलर ऑफ | टेक्नोलॉजी अथवा वेटेरीनरी साइन्स में डिग्री अथवा इन्स्टीच्यूशन ऑफ केमिस्ट्स ( इन्डिया )….. पूरी योग्यता नोटिफिकेशन पेज पर देखे |
खाद्य सुरक्षा अधिकारी | 91 | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फुड टेक्नोलॉजी या डेयरी टेक्नोलोजी या बायो – टेक्नोलोजी या ऑयल टेक्नोलोजी या एग्रिकल्चर साइन्स या वेटेरीनरी साइन्स या बायो – केमिस्ट्री या माइक्रोबायोलोजी में डिग्री , अथवा केमिस्ट्री में मास्टर्स डिग्री अथवा मेडिसीन में डिग्री अथवा केन्द्रीय सरकार द्वारा अधिसूचित कोई अन्य समकक्ष / मान्यता प्राप्त अहर्ता…..पूरी योग्यता नोटिफिकेशन पेज पर देखे |
वेतन
- सहायक लोक विश्लेषक – 44,000/-
- वरीय विश्लेषक – 44,000/-
- सहायक रसायन विश्लेषक – 44,000/-
- कनीय विश्लेषक – 44,000/-
- मिक्रोबिओलॉजिस्ट – 66,000/-
- खाद्य विश्लेषक – 66,000/-
- खाद्य सुरक्षा अधिकारी – 44,000/-
आयु सीमा
स्वास्थ्य विभाग के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का उम्र कुछ इस प्रकार होना चाहिए: 1) सामान्य वर्ग के लिए – 37 साल, 2) पिछड़ा / अति पिछड़ा वर्ग के लिए – 40 साल, 3) अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए – 42 साल।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार की चयन मेधा शुचि से किया जाएगा। मेधा शुचि इस आधार पर बनाया जाएगा –
सभी पदों हेतु अंकित अहर्ता के स्तम्भ में वर्णित विषयों में बैचलर / मास्टर्स या समकक्ष डिग्री में प्राप्तांक के लिए | 70 अंक |
वर्णित विषयों में उच्चतर डिग्री के लिए | 10 अंक |
सरकारी संस्था में खाद्य विश्लेषण के अनुभव के लिए ( प्रत्येक पूर्ण छ : मास के लिए 2 अंक एवं अधिकतम 20 अंक ) | 20 अंक |
नौकरी का स्थान
बिहार
आवेदन शुल्क
इस आवेदन के लिए आपको कई आवेदन शुल्कनहीं देना होता। सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 0/- रखा गया है।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
आवेदन पत्र उम्मीदवार को ऑनलाइन ही जमा करना होगा। निचे आवेदन शुरू और अंतिम तिथि बताया गया है इसी के बिच के उम्मीदवार को आवेदन सबमिट करना है। अप्लाई करने के नीचे दिए अप्लाई लिंक ओपन करके Recruitment सेक्शन पर जाकर आवेदन करदे।
IMPORTANT LINK | |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | Click Here |
अप्लाई लिंक | Click Here |
IMPORTANT LINK | |
आवेदन शुरू | 11 – 09 -2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 25 – 09 -2019 |