बिहार लघु जल संसाधन विभाग भर्ती आवेदन शुरू

0
1807
बिहार लघु जल संसाधन
बिहार लघु जल संसाधन


बिहार लघु जल संसाधन विभाग में नई साल की भर्ती निकल चूका है। यह बिहार के बेरोजगार युवक-युवती के लिए एक बहुत अछि खबर है। बिहार सरकार के इस भर्ती लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी हो चूका है और सभी जानकारी भी लोगों के सामने आ चूका है। जल संसाधन विभाग के भर्ती में इच्छुक योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन जमा करने लिए आमंत्रित किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है, योग्यता, वेतन, चयन प्रकिया और आवेदन के अंतिम तिथि इन सबका जानकारी निचे दिया गया है।

इस भर्ती में कनीय अभियंता (Junior Engineer) के दो पद पर आवेदन लिया जा रहा है: कनीय अभियंता-असैनिक (Junior Engineer- Civil) और कनीय अभियंता- यांत्रिक (Junior Engineer- Mechanical). इन दोनों पद में उम्मीदवारों को संविदा के आधार पर (On contract basis) ज्वाइन कराया जाएगा। SC, ST, EWS उम्मीदवार के लिए इस भर्ती में कुछ खास सुविधा रखा गया है।

बिहार लघु जल संसाधन विभाग

विज्ञापन क्रमांक ____
कुल पद 200
योग्यता Diploma
वेतन  Rs 27,000/-
नौकरी का स्थान बिहार
पद अनुसार रिक्तियों का विवरण
पदों का नाम आरक्षण विवरण कुल पद
कनीय अभियंता-असैनिक (Junior Engineer- Civil) UR-50, SC-36, ST-00, EBC-40, BC-00, BC Female-11, EWS-13 150
कनीय अभियंता- यांत्रिक (Junior Engineer- Mechanical) UR-27, SC-04, ST-01, EBC-07, BC-04, BC Female-02, EWS-05 50

आयु सीमा (Age Limit)

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 होगा चाहिए। अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष महिला के लिए 40 वर्ष, अनारक्षित महिला 40 वर्ष, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के पुरुष/महिला के लिए 42 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन की प्रक्रिया डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता में प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक एवं कार्यानुभव के लिए अनुमान्य अंक के आधार पर चयन किया जायेगा

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क के उल्लेख कि विभाग द्वारा नहीं किया गया है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू 09-01-2020
आवेदन के अंतिम तिथि 31-01-2020

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन 31-01-2020 के पहले ऑनलाइन भरना होगा। आवेदन करने के लिए निचे अप्लाई लिंक निचे दिया गया है।
➦ आवेदन पोर्टल पर जाने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए। जिसका लिंक मैंने निचे दिया है।
आवेदन पोर्टल पर जाकर उम्मीदवार को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होते ही उम्मीदवार के मोबाइल और ईमेल आईडी पर Registration ID और Password प्राप्त हो जाएगा। जिसको यूज़ करके Login करना हे और आवेदन फॉर्म को भरकर दस्तावेज को अपलोड कर देना है।

जरूरी लिंक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन Click Here
अप्लाई लिंक Apply Now
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here
सरकारी नौकरी के सभी अपडेट के लिए हमसे जुड़े 
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘WhatsApp Group’ Join Now
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘Facebook Page’  Join Now
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘Messenger Inbox’  Join Now
join whatsapp group

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here