[BPSC] बिहार लोक सेवा आयोग द्बारा ‘खनिज विकास पदाधिकारी’ के पदों में नियुक्ति

0
2323
Assistant Prosecution Officer


बिहार सरकार की खान एवं भूतत्त्व विभाग में नौकरी भर्ती शुरू होने जा रहा है। इस भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने जॉब नोटिफिकेशन जारी करके इस नियुक्ति की सभी महत्वपूर्ण जानकारी लोगों के साथ साझा किया है। इसके साथ BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) ने सभी सुयोग्य और इच्छुक भारतीय उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए आमंत्रित किया है। बिहार के इस नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को आवेदन ऑनलाइन जमा करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है, योग्यता, वेतन, चयन प्रक्रिया और आवेदन के अंतिम तिथि इन सबका जानकारी निचे दिया गया है।

इस नियुक्ति के जरिए खान एवं भूतत्त्व विभाग, बिहार के अंतर्गत बिहार खान एवं भूतत्व सेवा के मूल कोटि खनिज विकास पदाधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती लिया जा रहा हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्बारा होने बाले इस नियुक्ति में कुल 20 रिक्त पद हैं, जिसके लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी हुआ हैं। इस नियुक्ति प्रक्रिया में SC/ ST/ PwD/ Female श्रेणी के उम्मीदवारों को कुछ खास सविधा मिलेगा, जैसे की अधिकतम आयु, आवेदन शुल्क में छूट।

>> बिहार की सभी नौकरियां >> रेलवे की सभी नौकरियां

बिहार लोक सेवा आयोग – सहायक अभियोजन पदाधिकारी

संगठन/संस्था बिहार लोक सेवा आयोग
विज्ञापन क्रमांक सं.-15/2020
कुल पद 20
योग्यता M.Sc
वेतन Rs.44,900-67,200/-
नौकरी का स्थान बिहार
Daily Jobs Update पाने के लिए डाउनलोड करें – Sarkari Naukri App
पद अनुसार रिक्तियों का विवरण
पदों का नाम आरक्षण विवरण कुल पद
खनिज विकास
पदाधिकारी
UR-08, EWS-02, SC-03, ST-01, EBC-04, BC-02, BC Female-00 20

शैक्षिक योग्यता क्या होना चाहिए

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ शैक्षिक संस्थान से 2nd class, M.sc, in Geology/ Applied Geology/ M.Tech. in Geology/ Degree in Mining Engineering

आयु सीमा (Age Limit)

आवेदन लिए उम्मीदवारों की उम्र दिनांक 01-08-2019 के अनुसार न्यूनतम – 21 वर्ष और अधिकतम अनारक्षित (पुरुष)-37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला)-42 वर्ग

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

खनिज विकास पदाधिकारी के पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा

आवेदन शुल्क

बिहार के सामान्य अभ्यर्थियों को Rs.750/-, बिहार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को 200/-, सभी महिला उम्मीदवारों को 200/-, दिब्यांग उम्मीदवारों को 200/- और बाकि सभी उम्मीदवारों को Rs.750/- आवेदन शुल्क देना होगा

महत्वपूर्ण तिथियाँ
रजिस्ट्रेशन शुरू 04-05-2020
रजिस्ट्रेशन करने के अंतिम तिथि 18-05-2020
शुल्क भरने की अंतिम तिथि 25-05-2020
आवेदन की अंतिम तिथि 02-06-2020
कार्यालय में स्पीड पोस्ट से आवेदन
की हार्ड कॉपी सभी प्रमाण-पात्र प्राप्त
होने के अंतिम तिथि
10-06-2020

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

इच्छुक उम्मीदवार को 18-05-2020 के पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक निचे दिया गया है।
➦ आवेदन पोर्टल पर जाने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए। जिसका लिंक मैंने निचे दिया है।
उम्मीदवार को इस नियुक्ति की सभी दिशा-निर्देश जो नोटिफिकेशन पेज पर बताया गया है उनका पालन करना होगा।
आवेदन पत्र में कई भी जानकारी गलत पाए जाने पर आवेदन रद्द हो सकता है।
उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन के समय दिया गया Id और Password को सुरक्षित करना होगा।
आवेदन के समय दिए गए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को सक्रिय रखना होगा, क्यूंकि इसी के जरिए BPSC उम्मीदवार से संपर्क करेगा।

जरूरी लिंक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन Click Here
अप्लाई लिंक Registration
Login
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here
सरकारी नौकरी के सभी अपडेट के लिए हमसे जुड़े 
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘WhatsApp Group’ Join Now
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘Facebook Page’  Join Now
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘Messenger Inbox’  Join Now

 

join whatsapp group

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here