CBSE के विभिन्न पोस्ट पर भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू

0
858
CBSE के विभिन्न पोस्ट पर आवेदन शुरू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हालही में  विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के लिए आमंत्रित किया है। यह भर्ती अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती में बहुत सारे अलग अलग पोस्ट है जिन मे भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। CBSE के इन पदों में  भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन कैसे करना है, योग्यता, वेतन, चयन प्रकिया और आवेदन के अंतिम तिथि इन सबका जानकारी निचे दिया गया है।

CBSE केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इस सीधी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा करना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास CBSE द्बारा बताया गया शैक्षिक योग्यता होना चाहिए। इस भर्ती के आरक्षण की भी व्यवस्स्था है, इसका लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों के पास सही दस्तावेज होना चाहिए।

CBSE – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

विज्ञापन संख्या CBSE/RECTT.CELL/ADVT./FA/01/2019/
कुल पद 357
योग्यता 10+2, bachelor degree, BE, B.Tech, M.Sc…..
आवेदन शुरू 15/11/2019
आवेदन के अंतिम तिथि 16/12/2019
पद अनुसार रिक्तियों का विवरण
पदों का नाम आरक्षण विवरण कुल पद
Assistant
Secretary
SC-1, ST-1, OBC NCL-3, EWS-1, UR18 14
ASSISTANT
SECRETARY
(IT)
SC-0, ST-1, OBC NCL-1, EWS-1, UR-4 7
ANALYST (IT) SC-3, ST-0, OBC NCL-3, EWS-2, UR-6 14
JUNIOR HINDI
TRANSLATOR
SC-1, ST-1 OBC NCL-1, EWS-5, UR-8 8
SENIOR ASSISTANT SC-9, ST-4, OBC NCL-16, EWS-5, UR-26 60
STENOGRAPHER SC-3, ST-1, OBC NCL-6, EWS-2, UR-13 25
ACCOUNTANT SC-0, ST-1, OBC NCL-2, EWS-1, UR-2 6
JUNIOR ASSISTANT SC-30, ST-15, OBC NCL-54, EWS-20, UR-85 204
JUNIOR ACCOUNTANT SC-2, ST-1, OBC NCL-7, EWS-1, UR-8 19
शैक्षिक योग्यता किया होना चाहिए
CBSE के सभी पदों के लिए आवश्यक योग्यता अलग अलग है। ऑफिसियल नोटिफिकेशन में विस्तार से इसके बारे में बताया गया है, निचे मैंने लिंक  ओपन करके देख लिए
नौकरी का स्थान
Delhi/Noida
Dehradun/Panchkula/Chandigarh
Allahabad/Patna
Bhubaneshwar/Guwahati
Chennai/Trivandrum
Pune/Bengaluru
Ajmer/Bhopal
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और साक्षात्कार
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग (General) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS) – 100/- For Group- A posts:- Application Fees of Rs.
1500/- for each post.
For Group- B & C posts:- Application Fees
Rs. 800/- for each post.
सामान्य वर्ग (General) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS) – 100/- 0/-

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

इच्छुक उम्मीदवार को 16/12/2019 तिथि के पहले ऑनलाइन पत्र जमा करना होगा। आवेदन करने के लिए निचे अप्लाई लिंक निचे दिया गया है।
➦ आवेदन पोर्टल पर जाने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए। जिसका लिंक मैंने निचे दिया है।
अप्लाई पोर्टल पर जाकर उम्मीदवार को Registration करके profile बनाना होगा।
रजिस्ट्रेशन के उम्मीदवार के ईमेल आईडी पर Login ID और Password भेज दिया जाएगा।
Login ID और Password से लॉगिन करके आवेदन फॉर्म कम्पलीट करना होगा और आवेदन फीस जमा करना होगा।

जरूरी लिंक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन Click Here
अप्लाई लिंक Apply Now
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here
ज्वाइन सरकारी नौकरी  ‘व्हाट्सप्प ग्रुप’ Join Now
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘फेसबुक पेज’  Join Now

 

join whatsapp group

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here