CCRAS क्लर्क भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू। वेतन Rs. 5200-20200

0
1160
केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद


केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद ने हालही में कुछ पदों पर नयी भर्ती का एलान कर दिया है। इस भर्ती के लिए CCRAS – Central Council for Research in Ayurvedic Science (केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद) ने जॉब मोटिफिकेशन जारी करके इसका जानकारी दिया है। आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद ने अपनी खाली पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आमंत्रित है।

सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंस (CCRAS) के दो पदों पर आवेदन लिया जा रहा है – Lower Division Clerk एंड Upper Division Clerk। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है, आवेदन जमा करने से पहले यह सुनिश्चित करले की उम्मीदवार CCRAS के तरफ से बताया गया सभी योग्यता के मानदण्डों को पूरा करता हो।

केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद भर्ती

विज्ञापन क्रमांक 2-4/2018
कुल पद 66
योग्यता Bachelor Degree, 12th
वेतन  ₹5200-20200
आवेदन शुरू 20/11/2019
आवेदन के अंतिम तिथि 19/12/2019
पद अनुसार रिक्तियों का विवरण
पदों का नाम आरक्षण विवरण कुल पद
Upper Division Clerk (Group “C”) UR-8, SC-1, ST-1, OBC-3, EWS-1, 14
Lower Division Clerk (Group “C”) UR-15, SC-4, ST-2, OBC-6, EWS-3
UR-11, SC-2, ST-1, OBC-5, EWS-2
UR-01, SC-00, ST-0, OBC-0, EWS-0
CCRAS – 30
CCRH – 21
CCRYN – 1 
Total-   52
शैक्षिक योग्यता किया होना चाहिए
Upper Division Clerk किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
Lower Division Clerk किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा या समकक्ष योग्यता।
A typing speed of 35 w.p.m. in English or 30 w.p.m. in Hindi on computer
आयु सीमा
न्यूनतम – 18 वर्ष
अधिकतम – 27 वर्ष
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन होगा
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग (General) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – Rs 100/-
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST)/PWD/EWS/Women – Rs 0/-

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन 20 November 2019 के पहले ऑनलाइन भरना होगा। आवेदन करने के लिए निचे अप्लाई लिंक दिया गया है।
➦ आवेदन पोर्टल पर जाने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए। जिसका लिंक मैंने निचे दिया है।
उम्मीदवारों को आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करना होगा।

जरूरी लिंक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन Click Here
अप्लाई लिंक Apply Now
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here
ज्वाइन सरकारी नौकरी  ‘व्हाट्सप्प ग्रुप’ Join Now
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘फेसबुक पेज’  Join Now

 

join whatsapp group

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here