दिल्ली फायर सर्विस भर्ती 706 पदों पर। वेदन ₹20200/- प्रतिमाह

0
1481
Delhi Subordinate Services Selection Board

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) ने दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य ऑनलाइन उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आमंत्रित किया गया हैं। दिल्ली फायर सर्विस पदों के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल पर दिल्ली के इन फायर सर्विस के पदों पर आवेदन कैसे करें, कौन कौन आवेदन कर सकता है, योग्यता, वेतन और आवेदन के अंतिम तिथि का जानकारी मिलेगा।

दिल्ली फायर सर्विस के Fire Operator (only for Male) पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस पद पर भर्ती Group C के तहत होगा। EWS, UR, OBC, SC, ST कैटेगरी के लिए इस में कुछ पदों को आरक्षित भी रखा गया है। आप या आपके दोस्त – फॅमिली मेंबर दिल्ली के फायर सर्विस विभाग में काम करना चाहते है तो आवेदन जरूर करें।
दिल्ली फायर सर्विस

दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service)

विज्ञापन संख्या NO.04/19
कुल पद 706
योग्यता Matric pass
वेतन ₹ 5200 – 20200
आवेदन शुरू 07/10/2019
आवेदन के अंतिम तिथि 06/11/2019

पद अनुसार रिक्ति विवरण

पद नाम पद सांख्य
Fire Operator (only for Male) 706

योग्यता किया होना चाहिए

शैक्षिक

मैट्रिक पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से या इसके समकक्ष
भारी वाहन चलाने के लिए वैध लाइसेंस होना चाहिए

अनुभव
Nil

शारीरिक मानक
न्यूनतम ऊंचाई – 165 cms
न्यूनतम वजन – 50 kgs
छाती – 81 cms
नज़र – 6/6

आयु सीमा

अधिकतम – 27 साल चाहिए

आयु में छूट-
SC/ST – 05 साल
OBC – 03 साल
sports person – 5 साल

चयन प्रक्रिया

One Tier (G) examination scheme और Physical Endurance Test के जरिये योग्य उम्मीदवार को चुना जायेगा।

नौकरी का स्थान 

दिल्ली

आवेदन शुल्क

➦ आवेदन शुल्क 100/- रखा गया है।

नोट – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

दिल्ली फायर सर्विस के लिए आवेदन केवल मात्र ऑनलाइन ही जमा किया जा सकेगा।
आवेदन करने के लिए निचे दिए आवेदन लिंक पर क्लिक करके dsssbonline पोर्टल को ओपन करके रेगिस्ट्रशन करके आवेदन जमा करदे।
आवेदन लिंक 07/10/2019 तारीख से शक्रिय होगा और 06/11/2019 के बंद हो जाएगा।

जरूरी लिंक 
ऑफिसियल नोटिफिकेशन Click Here
अप्लाई लिंक Click Here

 

join whatsapp group

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here