बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा बिहार सरकार के विभिन्न पद पर भर्ती शुरू

0
756
Bihar Technical Service Commission
Bihar Technical Service Commission

बिहार सरकार में 2 विभाग के विभिन्न खाली पोस्ट में भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया गया हैं। इस लिए यदि आप बिहार सरकारी नौकरी की तलाश में हो तोह इस भर्ती में आवेदन जमा जरूर करें। BTSC (Bihar Technical Service Commission) के तरफ से इस भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और सभी योग्य – इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए आमंत्रित भी किया गया है। आवेदन सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही जमा देना होगा।

बिहार तकनीकी सेवा आयोग के इस आवेदन प्रक्रिया के जरिए पशु एंड मत्स्य संसाधन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के Fisheries Extension Officer, Fisheries Development Officer, Ophthalmic Assistant जैसे पोस्ट में नौकरी के लिए नई लोगों की भर्ती हो रहा है। इस भर्ती में कुल रिक्त पदों की संख्या 584 है, जिसके लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया जारी कर दी गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है, योग्यता, वेतन, चयन प्रक्रिया और आवेदन के अंतिम तिथि इन सबका जानकारी निचे दिया गया है।

All Bihar Jobs 12वीं पास नौकरी

बिहार सरकार के पशु एंड मत्स्य संसाधन विभाग और स्वास्थ्य विभाग में भर्ती आवेदन फॉर्म

संगठन/संस्था बिहार तकनीकी सेवा आयोग
विज्ञापन क्रमांक 01/2021, 03/2021
कुल पद 584
योग्यता स्नातक, बी.एससी, 12वीं
वेतन  Rs. 9300- 34800/-
नौकरी का स्थान बिहार
पद अनुसार रिक्तियों का विवरण
पदों का नाम कुल पद
Fisheries Extension Officer 136
Fisheries Development Officer 212
Ophthalmic Assistant 236

शैक्षिक योग्यता क्या होना चाहिए

Fisheries Extension Officer (मत्स्य विस्तार अधिकारी):

➠ आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार को अनिवार्य रूप से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय अन्तर्गत मात्स्यिकी महाविद्यालय से मत्स्य विज्ञान में चार वर्षीय स्नातक के कोर्स में उत्तीर्ण एवं एतद संबंधी प्रमाण पत्र रहना आवश्यक होगा।

Fisheries Development Officer (मत्स्य विकास अधिकारी):

➠ आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार को अनिवार्य रूप से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी०एस०सी० इण्डस्ट्रीयल फिश एण्ड फिशरीज (ऑनर्स) अथवा बी०एस०सी० (एक्वाकल्चर) अथवा एम०एस०सी० जन्तु विज्ञान (स्पेशल पेपर फिश) अथवा केन्द्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान, मुम्बई के केन्द्र से इनलैण्ड फिशरीज में एक वर्षीय. स्नाकोत्तर डिप्लोमा अथवा केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान के केन्द्र से फिशरीज एडमिनिस्ट्रेशन एण्ड मैनेजमेन्ट में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स |

Ophthalmic Assistant (ओफ्थल्मिक सहायक):

➠ आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार अनिवार्य रूप से इन्टरमीडिएट/10+2 उत्तीर्ण (भौतिक विज्ञान, रसायनशात्त्र, जीव विज्ञान, अंग्रेजी के साथ) उत्तीर्ण हों। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑफ्थालमिक सहायक के डिप्लोमा कोर्स में उत्तीर्णता एवं एतद् संबंधी प्रमाण पत्र रहना आवश्यक होगा।

आयु सीमा

एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र तिथि 01-08-2020 को न्यूनतम 21 वर्ष (Ophthalmic Assistant के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए) और अधिकतम उम्र 37 वर्ष होना होगा।

अधिकतम उम्र सीमा में छूट:-

SC/ST 5 वर्ष
OBC/BC 3 वर्ष
अनारक्षित महिला 3 वर्ष

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों द्वारा आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा
[ads-art]

आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म फॉर्म जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन/ परीक्षा शुल्क जमा देना होगा। UR/ BC/ EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 200/- रूपए, SC/ ST/ EBC उम्मीदवारों को 50/- रूपए (बिहार के निवासी) और बिहार के सभी महिला उम्मीदवारों को 50/- रूपए शुल्क जमा देनी होगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू 06-04-2021
आवेदन के अंतिम तिथि 05-05-2021
शुल्क जमा की अंतिम तिथि
Also Read –

आवेदन कैसे जमा करें बिहार तकनीकी सेवा आयोग भर्ती के लिए

1. इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन 05-05-2021 के पहले ऑनलाइन भरना होगा। आवेदन करने के लिए अप्लाई लिंक निचे दिया गया है।
2. आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़लेना चाहिए। निचे लिंक दिया गया है।
3. ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर आपको ऑनलाइन आवेदन के सभी दिशा – निर्देश मिल जाएगा।
4. आवेदन करते समय उम्मीदवार को अपनी सही मोबाइल/ईमेल आईडी देना होगा। क्यूंकि आगे की जानकारी उम्मीदवार को मोबाइल/ईमेल आईडी के जरिये भेजा जाएगा।
5. आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाले।

जरूरी लिंक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन Download / View
अप्लाई लिंक Apply Now
आवेदक लॉगिन करें Log in 
ऑफिसियल वेबसाइट Visit
सरकारी नौकरी के सभी अपडेट के लिए हमसे जुड़े 
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘WhatsApp Group’ Join Now
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘Facebook Page’  Join Now

[ads-art]
Note: बिहार तकनीकी सेवा आयोग के इस भर्ती में आवेदन जमा करने से पहले सभी उम्मीदवारों को जॉब नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए। जॉब नोटिफिकेशन में इस नियुक्ति की सभी जानकारी दिया है। यदि आपको आजका जॉब पोस्ट अच्छा लगा है तोह Facebook और WhatsApp पर इसको शेयर करे।

join whatsapp group

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here