रक्षा मंत्रालय नेवल डॉकयार्ड भर्ती। फ्री ऑनलाइन आवेदन

0
968


रक्षा मंत्रालय (Ministry Of Defence) ने नेवल डॉकयार्ड के लिए नयी भर्ती का एलान किया है। इस भर्ती के लिए Ministry Of Defence (Navy) ने एक नोटिफिकेशन जारी करके इसका जानकारी दिया है। इस भर्ती में बहुत सारे अलग अलग Trades है जिस में उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास Trades के अनुसार योग्यता होना चाहिए। नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिसशिप ट्रैंनिंग में भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है, योग्यता, वेतन, चयन प्रकिया और आवेदन के अंतिम तिथि इन सबका जानकारी निचे दिया गया है।

इस भर्ती में चुने जाने के बाद उम्मीदवारों को नेवल डॉकयार्ड अपरेंटिस स्कूल, विशाखापट्नम में ट्रैंनिंग के लिए भेजा जाएगा। इस भर्ती में आरक्षण का भी व्यवस्था, आप आरक्षण कैटेगरी में आते हो तो इसका लाभ ले सकते हो। यह भर्ती 2020-21 batch के लिए Apprentices Act 1961 and Apprentices (amendment) Act 2014 के अनुसार किया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय भर्ती – नेवल डॉकयार्ड

विज्ञापन क्रमांक Adv. No : DAS (V) / 01 / 19
कुल पद 275
योग्यता 10th, ITI
आवेदन के अंतिम तिथि 05 Dec 2019.
ऑफ़लाइन आवेदन की प्राप्ति 12 Dec 2019
लिखित परीक्षा की तारीख 29-01-2020
पद अनुसार रिक्तियों का विवरण
पदों का नाम आरक्षण विवरण कुल पद
Electrician UR-12, EWS-3, OBC-8, SC-4, ST-2 29
Electronics Mechanic UR-13, EWS-3, OBC-9, SC-5, ST-2 32
Fitter UR-12, EWS-3, OBC-8, SC-4, ST-2 29
Instrument Mechanic UR-6, EWS-2, OBC-4, SC-2, ST-1 15
Machinist UR-8, EWS-2, OBC-5, SC-3, ST-1 19
Painter (General) UR-6, EWS-2, OBC-4, SC-2, ST-1 15
R & A/C Mechanic UR-8, EWS-2, OBC-5, SC-3, ST-1 19
Welder (Gas & Electric) UR-10, EWS-2, OBC-6, SC-3, ST-2 23
Carpenter UR-10, EWS-2, OBC-6, SC-3, ST-2 23
Foundryman UR-3, EWS-1, OBC-2, SC-1, ST-0 07
Mechanic (Diesel) UR-6, EWS-1, OBC-4, SC-2, ST-1 14
Sheet Metal Worker UR-12, EWS-3, OBC-8, SC-4, ST-2 29
Pipe Fitter UR-9, EWS-2, OBC-6, SC-3, ST-1 21
शैक्षिक योग्यता किया होना चाहिए
SSC / Matric / Std X with minimum of 50% (aggregate) and ITI (NCVT/SCVT) in relevant trades with minimum 65% (aggregate).
आयु सीमा
उम्मीदवार का जन्म इन सालों के बीच होना चाहिए

General / OBC – 01 Apr 1999 से 01 Apr 2006 के बीच
SC / ST – 01 Apr 1994 to 01 Apr 2006 के बीच

नौकरी का स्थान
विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
आवेदन शुल्क
उल्लेखित नहीं है

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन 05 Dec 2019 के पहले ऑनलाइन भरना होगा। आवेदन करने के लिए निचे अप्लाई लिंक निचे दिया गया है।
➦ आवेदन पोर्टल पर जाने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए। जिसका लिंक मैंने निचे दिया है।
नोटिफिकेशन पेज पर कैसे आवेदन करना है इसका जानकारी स्टेप बी स्टेप बताया है

जरूरी लिंक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन Click Here
अप्लाई लिंक Apply Now
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here
ज्वाइन सरकारी नौकरी  ‘व्हाट्सप्प ग्रुप’ Join Now
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘फेसबुक पेज’  Join Now

 

join whatsapp group

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here