मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती: आवेदन करें 3570+ स्वास्थ्य अधिकारी पदों में लिए

0
1168
National Health Mission
National Health Mission

MP National Health Mission Recruitment 2021: मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तरफ से प्रदेश स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के लिए एक बड़ी भर्ती का एलान कर दिया गया हैं। इस भर्ती के जारी हजारों बेरोजगार लोगों को सरकारी नौकरी मिलने जा रहा हैं। MP राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। नोटिफिकेशन के जरिए मप सरकार सभी योग्य – इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए आमंत्रित किया हैं। मध्यप्रदेश सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए आवेदन जमा करने का यह एक अच्छा मौका हैं।

इस भर्ती आवेदन के जरिए मप राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer) के पदों में नियुक्ति करने जा रहा हैं। एमपी सरकार के तहत से शुरू होने जा रहा इस नियुक्ति के जरिए प्रदेश में स्वास्थ्य उप-केंद्रों को ज्यादा मजबूद किया जाएगा। इस नियुक्ति में कुल रिक्त पदों की संख्या 3570 हैं, इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया जारी हैं। SC/ ST/ PH श्रेणी के उम्मीदवारों को इस भर्ती में कुछ विशेष छूट मिलेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है, योग्यता, वेतन, चयन प्रक्रिया और आवेदन के अंतिम तिथि इन सबका जानकारी निचे दिया गया है।

👁️10वीं पास नौकरी 👁️12वीं पास नौकरी

एमपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती आवेदन फॉर्म 2021

संगठन/संस्था National Health Mission (NHM)
विज्ञापन क्रमांक SN/NHM/HWC/MP/2020-21
कुल पद 3570
योग्यता B.Sc, Nursing
वेतन Rs.15,000
नौकरी का स्थान MP
पद अनुसार रिक्तियों का विवरण
पदों का नाम आरक्षण विवरण कुल पद
Community Health Officer
CCH UR: 453, UR-EWS: 168, ST: 336 SC: 268 OBC: 236 PH: 100 1680
Direct Recruitment UR: 510, UR-EWS: 189, ST: 378, SC: 302, OBC: 265, PH: 113 1890

शैक्षिक योग्यता क्या होना चाहिए

For 6 months Certificate in Community Health Training – B.Sc. (Nursing) / Post Basic B.Sc. (Nursing) / GNM / BAMS.

For Direct Recruitment for the position of CHO – B.Sc. (Nursing) with Integrated curriculum of Certificate in Community Health (CCH) / Post Basic B.Sc. (Nursing) with Integrated curriculum of Certificate in Community Health (CCH) by recognized Institute/ University by Indian Nursing Council or Madhya Pradesh Nursing Council.

आयु सीमा

आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र तिथि 01.01.2021 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए

अधिकतम उम्र सीमा में छूट:-

SC/ ST/ OBC/ PWD/ WOMAN  5 वर्ष

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों द्वारा आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद कम्युनिटी हेल्थ अफसर (Community Health Officers) पदों में चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट Multiple Choice प्रश्न से लिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन/ परीक्षा शुल्क जमा नहीं देना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना पूरी तरह निःशुल्क हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू 02/02/2021
आवेदन के अंतिम तिथि 17/02/2021
शुल्क भरने की अंतिम तिथि 17/02/2021
Also Read –

आवेदन कैसे करें NHM भर्ती के लिए

1. इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन 17/02/2021 के पहले ऑनलाइन भरना होगा। आवेदन करने के लिए अप्लाई लिंक निचे दिया गया है।
2. आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़लेना चाहिए। निचे लिंक दिया गया है।
3. ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर आपको ऑनलाइन आवेदन के सभी दिशा – निर्देश मिल जाएगा।
4. आवेदन करते समय उम्मीदवार को अपनी सही मोबाइल/ईमेल आईडी देना होगा। क्यूंकि आगे की जानकारी उम्मीदवार को मोबाइल/ईमेल आईडी के जरिये भेजा जाएगा।
5. आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाले।

जरूरी लिंक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन Download / View
अप्लाई लिंक Apply Now
आवेदक लॉगिन करें Log in 
ऑफिसियल वेबसाइट Visit
सरकारी नौकरी के सभी अपडेट के लिए हमसे जुड़े 
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘WhatsApp Group’ Join Now
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘Facebook Page’  Join Now
Daily Jobs Update पाने के लिए डाउनलोड करें – Sarkari Naukri App


Note: मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती में आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले सभी अभ्यर्थियों को एकबार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए। नोटिफिकेशन पेज पर इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी दिया गया हैं। अगर आपको हमारा आज के जॉब पोस्ट अच्छा लगा हो तोह Facebook और WhatsApp पर दोस्तों के साथ शेयर करें। शेयर करने के लिए ऑप्शन निचे दिया गया हैं।

join whatsapp group

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here