[PGCIL] पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन भर्ती ऑनलाइन आवेदन फोम। वेतन Rs. 25000-117500/-

0
1116
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन भर्ती
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन भर्ती


पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जो की एक सरकारी कंपनी है इस में नयी भर्ती का एलान हुआ है। कंपनी अपनी विकास की गति को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उज्ज्वल, प्रतिबद्ध और ऊर्जावान पेशेवर लोगो को भर्ती ले रहे है। तो जितने भी लोग इस क्षेत्रों में तथा पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के साथ काम करना चाहता हो वह आवेदन कर सकते है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है, योग्यता, वेतन, चयन प्रकिया और आवेदन के अंतिम तिथि इन सबका जानकारी निचे दिया गया है।

इस भर्ती में दो पदों के लिए आवेदन लिया जा रहा है – Diploma Trainee (Electrical) और Diploma Trainee (Civil)। इन दोनों पदों के लिए आवश्यक क्वालिफिकेशन और पदों संख्या अलग अलग है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है।

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड – PGCIL

विज्ञापन क्रमांक Advt. No. : NR-I/03/2019/DT
कुल पद 35
योग्यता Diploma
वेतन Rs.25000-117500/-
आवेदन शुरू 26.11.2019
आवेदन के अंतिम तिथि 16.12.2019
पद अनुसार रिक्तियों का विवरण
पदों का नाम आरक्षण विवरण कुल पद
Diploma Trainee (Electrical) UR-14, OBC (NCL)-7, SC-6, ST-1, EWS-2 30
Diploma Trainee (Civil) UR-3, OBC (NCL)-1, SC-1, ST-0, EWS-0 05
शैक्षिक योग्यता किया होना चाहिए
Diploma Trainee (Electrical) न्यूनतम 70% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त टेक्निकल बोर्ड / संस्थान से पूर्णकालिक नियमित 3 वर्ष का डिप्लोमा General / OBC(NCL) / EWS उम्मीदवारों के लिए और SC/ST के लिए पास अंक।
Diploma Trainee (Civil) न्यूनतम 70% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त टेक्निकल बोर्ड / संस्थान से पूर्णकालिक नियमित 3 वर्ष का डिप्लोमा General / OBC(NCL) / EWS/ST उम्मीदवारों के लिए और SC के लिए पास अंक।
आयु सीमा
Diploma Trainee (Electrical) General/EWS – 27
OBC(NCL) – 30
SC/ST – 32
Diploma Trainee (Civil) General/EWS – 27
OBC(NCL)/ST –  30
SC – 32
चयन प्रक्रिया
केवल लिखित परीक्षा / कंप्यूटर आधारित टेस्ट आयोजित किया जाएगा
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग (General) और OBC ((NCL)), EWS- Rs. 300/-
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), PwD – Rs. 0/-

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन 16.12.2019 के पहले ऑनलाइन भरना होगा। आवेदन करने के लिए निचे अप्लाई लिंक निचे दिया गया है।
➦ आवेदन पोर्टल पर जाने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए। जिसका लिंक मैंने निचे दिया है।
➦ आवेदक के पास अपनी खुद की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
➦ आवेदन पोर्टल पर जाने से पहले इन डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी रेडी करले – color photograph signature Matric/ Birth Certificate, Qualification Certificate (Diploma/ Degree), Caste Certificate, Employment Exchange Registration Certificate/ Receipt

जरूरी लिंक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन Click Here
अप्लाई लिंक Apply Now
अभ्यर्थी लॉगिन करें
Login 
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here
ज्वाइन सरकारी नौकरी  ‘व्हाट्सप्प ग्रुप’ Join Now
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘फेसबुक पेज’  Join Now

 

join whatsapp group

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here