उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्बारा मुख्य उच्च न्यायालय, नैनीताल उत्तराखंड के अंतर्गत ‘जिला न्यायालयो’ और ‘परिवार न्यायालय’ में सीधे भर्ती शुरू हुआ है। इसका नोटिफिकेशन जारी हो चूका है, जिसमे सभी इच्छुक ऑनलाइन उम्मीदवार को आवेदन के लिए आमंत्रित किया गया है। तो अगर आप न्यायालय के क्षेत्रों में काम करना चाहते हो तो जल्दी ही आवेदन कर दीजिये। इस आर्टिकल पर इसके लिए आवेदन कैसे करना है, कौन कौन आवेदन कर सकता है, योग्यता, वेतन इन सबके जानकारी निचे दिया गया है।
सेवा चयन आयोग के तरह से जारी किया गया नोटिफिकेशन के अनुसार कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) और आशुलिपिक (Stenographer) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा शुरू329 हो चूका है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के अंतिन तिथि के पहले ऑनलाइन आवेदन जमा करदे। ऑनलाइन पेज पर जाने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ले।
Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission | |
कुल पद | 329 |
वेतन | 21,700 – 69,100/ 44900 – 142400 |
आवेदन शुरू | 16-09-2019 |
आवेदन के अंतिम तिथि | 15-10-2019 |
परीक्षा शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि | 17-10-2019 |
लिखित परीक्षा का तिथि | 03-11-2019 |
पद अनुसार रिक्ति विवरण
पद नाम | पद सांख्य |
कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) | 268 + 230 (जिला न्यायालयो+परिवार न्यायालय) |
आशुलिपिक | 30 + 11 (जिला न्यायालयो+परिवार न्यायालय) |
शैक्षिक योग्यता किया होना चाहिए
➦ भारत किसी विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना चाहिए
➦ हिंदी और इंग्लिश में अच्छा ज्ञान होना चाहिए
➦ हिंदी टाइपिंग कंप्यूटर में हर मिनिट 25 शब्द लिखने का गति होना चाहिए
आयु सीमा
न्यूनतम – 21 | अधिकतम – 35 |
चयन प्रक्रिया
➦ चयन लिखित प्ररीक्षा के जरिये किये जायेगा। लिखित परीक्षा Objective Type with Multiple Choice का होगा 140 अंको का समय 2 घंटे 30 मिनट।
➦ टाइपिंग परीक्षा 60 अंको का होगा।
नौकरी का स्थान
परीक्षा के बाद चुने गए सभी उम्मीदवार को उत्तराखंड के अलग अलग जनपद/विभाग में पोस्टिंग मिलगे।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित | Rs 300/- |
उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग | Rs 300/- |
अनुसूचित जाती | Rs 150/- |
अनुसूचित जानजाती | Rs 150/- |
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
➦ आवेदन पेज पर जाने से पहले आवेदन में इच्छुक उम्मीदवार को UKSSSC के तरफ से जारी किया गया ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ लेना चाहिए। जिसमे इस नौकरी के सभी जानकारी दिए हुआ है (लिंक निचे है)।
➦ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए UKSSSC के वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in/ पर जाना होगा। आवेदन सिर्फ इसी वेबसाइट के किया जा सकता है।
➦ वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार को OTR (One Time Registration Profile) प्रोफाइल बनाना होगा।
➦ One Time Registration Profile पर उम्मीदवार के सभी जानकारी के साथ फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान अपलोड करना होगा।
➦ रजिस्ट्रेशन के समय दिया गया Username और Password को यूज़ करके लॉगिन करके आवेदन जमा किया जा सकता है।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | Click Here |
अप्लाई लिंक | Click Here |