UKSSSC जेल गार्ड भर्ती 2021: 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन फॉर्म जमा करें

3
886
Jail Guards jobs in uttarakhand
Jail Guards jobs in uttarakhand

Uttarakhand Jail Guard Recruitment 2021: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा कारागार विभाग के नई पदों में भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिया गया हैं। आप में से जो जो उम्मीदवार उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश में हो वह इस भर्ती में फॉर्म जमा कर सकते हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिया गया हैं और सभी योग्य – इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए आमंत्रित भी किया गया हैं। आवेदन फॉर्म उम्मीदवारों को ऑनलाइन ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से ही जमा देना होगा।

उत्तराखंड कारागार विभाग भर्ती के इस आवेदन प्रकिया के जरिए जेल गार्ड (Jail Guard) पोस्ट में नई युवा उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती में कुल रिक्तियों पदों की संख्या 213 हैं, जिनके लिए आवेदन फॉर्म जमा लिया जा रहा हैं। SC/ ST श्रेणी के  उम्मीदवारों को इस आवेदन प्रक्रिया में कुछ विशेष छूट मिलेगा। इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है, योग्यता, वेतन, चयन प्रक्रिया और आवेदन के अंतिम तिथि इन सबका जानकारी निचे दिया गया है।

10वीं पास नौकरी 12वीं पास नौकरी

उत्तराखंड जेल गार्ड भर्ती 2021

संगठन/संस्था उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC)
विज्ञापन क्रमांक 33/2021
कुल पद 213
योग्यता 12वीं पास
वेतन  Rs. 19,900-63,200/-
नौकरी का स्थान उत्तराखंड
सरकार जॉब अपडेट पाने के लिए ज्वाइन करे हमारे Telegram Channel को Join Now
पद अनुसार रिक्तियों का विवरण
पदों का नाम कुल पद
Jail Guard (Male) 200
Jail Guard (Female) 13

शैक्षिक योग्यता क्या होना चाहिए

➠ आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए उत्‍तराखण्‍ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, उत्तराखंड से

आयु सीमा

फॉर्म जमा करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र तिथि 01/07/2020 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों द्वारा आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
[ads-art]

आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करते समय उम्मीदवारों को आवेदन/ परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। General/ OBC/ EWS उम्मीदवारों को 300/- रूपए और SC/ ST श्रेणी के उम्मीदवारों को 150/- रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू 01/07/2021
आवेदन के अंतिम तिथि 14/08/2021
शुल्क जमा की अंतिम तिथि 16/08/2021
Also Read –

आवेदन कैसे जमा करें जेल गार्ड भर्ती में

1. इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन 14/08/2021 के पहले ऑनलाइन भरना होगा। आवेदन करने के लिए अप्लाई लिंक निचे दिया गया है।
2. आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़लेना चाहिए। निचे लिंक दिया गया है।
3. ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर आपको ऑनलाइन आवेदन के सभी दिशा – निर्देश मिल जाएगा।
4. आवेदन करते समय उम्मीदवार को अपनी सही मोबाइल/ईमेल आईडी देना होगा। क्यूंकि आगे की जानकारी उम्मीदवार को मोबाइल/ईमेल आईडी के जरिये भेजा जाएगा।
5. आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाले।

जरूरी लिंक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन Download / View
अप्लाई लिंक Apply Now
आवेदक लॉगिन करें Log in 
ऑफिसियल वेबसाइट Visit
सरकारी नौकरी के सभी अपडेट के लिए हमसे जुड़े 
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘WhatsApp Group’ Join Now
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘Facebook Page’  Join Now
ज्वाइन सरकारी नौकरी ‘Telegram Channel’  Join Now

[ads-art]
Note: UKSSSC जेल गार्ड भर्ती में आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को जॉब नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए। जॉब नोटिफिकेशन में इस भर्ती की सभी जानकारी दिया गया हैं। यदि आपको आजका जॉब पोस्ट अच्छा लगा हैं तोह Facebook और WhatsApp पर इसको शेयर जरूर करें। शेयर करने का लिंक निचे दिया गया हैं।

join whatsapp group

3 COMMENTS

  1. Meri Naukari lag Jaaye main yah Chahta hun BPO Prati district Kangra Tahsil Palanpur Himachal Pradesh.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here