Uttar Pradesh Power Corporation Limited (UPPCL) – उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) के पद पर भर्ती निकला है। UPPCL के तरह से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिस मे वह इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है। कंपनी के तरफ से आगे बताया गया है की आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा। यूपी पावर कॉरपोरेशन में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करना है, कौन कौन आवेदन कर सकता है, योग्यता, वेतन और आवेदन के अंतिम तिथि निचे बताया गया है।
इस भर्ती में कुल 296 खाली पदों के लिए आवेदन शुरू हो चूका है। इस में sc/st/obc के लिए कुछ पद आरक्षित भी है। अगर आप इन कैटेगरी में आते हो तो अपनी कास्ट सर्टिफिकेट का यूज़ कर सकते हो। अगर आप जनरल में आवेदन करना चाहते हो तो भी कर सकते हो। आपके दोस्त -फेमिली मेंबर इस नौकरी के लिए योग्यता रखता है तो उनके साथ इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें।
UPPCL – Junior Engineer (Trainee) Electrical | |
कुल पद | 296 |
वेतन | 44,900/- |
आवेदन शुरू | 23 9-2019 |
आवेदन के अंतिम तिथि | 16 -10-2019 |
योग्यता किया होना चाहिए
UPPCL के जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को Diploma in Electrical Engineering पास होना होगा।
आयु सीमा
उम्मीदवार का आयु 18 से 40 साल के बीच होना चाहिए। कुछ कैटेगरी के लोगो को अधिकतम उम्र में छूट भी मिलता है।
SC/ST/OBC | 5 साल |
Ex-servicemen | 5 साल |
Dependents of freedom fighters | 5 साल |
Physically handicapped | 15 साल |
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा के जरिये योग्य उम्मीदवार को चुना जाएगा।
नौकरी का स्थान
चुने गए सभी उम्मीदवार की पोस्टिंग उत्तर प्रदेश होगा।
आवेदन शुल्क
SC/ST | 700/- |
Genral/OBC/Ex – Serviceman | 1000/- |
Physically handicapped | 10/- |
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- किसी भी नौकरी करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़लेना चाहिए। निचे मैंने इस UPPCL के ऑफिसियल नोटिफिकेशन लिंक दिया हे उसपर क्लिक करके नोटिफिकेशन पढ़ले देखले।
- 23 – 09- 2019 से आवेदन लिंक आपने हो जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए अप्लाई लिंक पर क्लिक UPPCL पोर्टल पर चले जाइये।
- UPPCL पर जाकर रजिस्ट्रेशन करले और ‘Apply Online’ पर क्लिक करके मांगी गयी सभी जानकारी डालकर आवेदन पात्र जमा करदे।
IMPORTANT LINK | |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | Click Here |
अप्लाई लिंक | Click Here |